जरूरतमंद घरों के बच्चों मे संस्कृति फाउंडेशन ने बाटें दिवाली गिफ्ट
Advertisements
परसूडीह /जमशेदपुर (संवाददाता ):-संस्कृति फाउंडेशन ने परसूडीह में झोपड़ीयों मे रह रहे बच्चों के बीच दीये, चोकलेट, पटाखे वह अन्य जरूरत के समान का वितरण किया.. अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने कहा हर साल की तरह इस साल भी हम लोगो के घरों की तरह उनके घरों में भी रोशनी फैलाई जाने का थोड़ी प्रयास हमारे संसथा ने किया ताकि उनके घर भी खुशियाँ धूम धाम से मनाया जा सके । इस कार्य मे सहयोग देने पहुचीं सोमा चटर्जी, माधुरी, सानू, रितेश घोशाल और रामचंद्र तीयु मौजूद रहे ।
Advertisements