चिन्मया स्कूल के 11वीं के छात्र समीर का मारपीट कर सिर फोड़ा
Advertisements
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर वन बी के रहनेवाले और टेल्को चिन्मया स्कूल में 11वीं का छात्र समीर को बाइक सवार लड़कों ने फाइवर और कड़ा से मारपीट कर सिर फोड़ दिया. घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समीर को काफी चोटें आयी है.
Advertisements
तीन साथी भी हुआ है घायल
घटना के समय समीर का साथी रितु, दिलेश्वर और कृष बचाने के लिए आया था. तीनों को भी चोटें आयी है. घटना में आरोपी गोविंदपुर के सिंह प्रिंस, अंकुर, प्रियांशु राम और ललित को बनाया गया है. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा हुआ है. वहीं मामला थाने तक भी पहुंचा है.