स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदानी स्मरण हमारे अमृत महोत्सव को साकार करेगा – डॉ. गीता सिंह ______

0
Advertisements

जमशेदपुर:- वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के सोलहवें अध्याय में “देशभक्तीय परिप्रेक्ष्य में पर्यावरणीय नीतिशास्त्र एवं महिला सशक्तिकरण” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता रूप में रांची विमेंस कॉलेज, रांची के दर्शन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीता सिंह ने संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण को नीतिशास्त्र से जोड़ कर बतालाया कि जल, जंगल, जमीन एवं सरोवर हमारे पर्यावरण के पोषक हैं । इनसे ही हमारा प्राकृतिक परिवेश बना है । यह नैसर्गिक संसाधन के रूप में हमारी धरोहर है । आज मनुष्य अपने निजी स्वार्थ वश भविष्य में होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को नजरअंदाज कर संसाधनों का भरपुर दोहन कर रहा है । हमें इनका आवश्यकतानुसार उपयोग करना चाहिए और यही आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हमारे सतत विकास की अवधारणा को परिभाषित करता है । अगर हम सभी संसाधनों को सहेजना अपना नैतिक कर्तव्य समझें तो हमारा देश एक दिन निश्चितरुपेण सतत विकास की अवधारणा को अवश्य पूरा करेगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला के सोलहवें अध्याय का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता डॉ. गीता सिंह का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही व्याख्यान माला श्रृंखला के सतरहवें अध्याय की रुपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्राध्यापक प्रो० भवेश कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की अध्यक्षा प्रो. सुनीता गुड़िया ने की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, प्रधान लिपिक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र प्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed