ग्रामीण युवा भी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने शुरू किया प्रशिक्षण कार्यक्रम, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने युवाओं से अभियान में जुड़ने का किया आह्वान

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- शहर से दूर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले वैसे युवा जो पारिवारिक पृष्ठभूमि या अन्य कारणों से अंग्रेज़ी सीख नहीं पाए हैं या भाषा को लेकर उनमें झिझक या कुंठा का भाव रहता है। वे सभी आज की प्रतियोगिता भरे युग में अपने आपको स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे है। उनके संघर्ष एवं पीड़ा को महसूस करते हुए नाम्या स्माईल फ़ाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में अंग्रेज़ी कम्यूनिकेशन के गुर सिखाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। रविवार को पटमदा प्रखंड के गोपालपुर गाँव में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपने आत्मविश्वास को मजबूत कर आगे बढ़ें। उनके इस प्रतिभा को नाम्या स्माइल फाउंडेशन की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी से अवसरों का आभाव कभी नही होता है। इतिहास जीरो से हीरो बनने वालों के गाथाओं से भरा पड़ा है। शिक्षा किसी भी प्रकार के धन-दौलत, सुख-सुविधाओं की मोहताज नहीं रही है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा में प्रतिभा की कोई कमी नही है, बस जरूरत है उसे तराशने की। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि ऐसे मुद्दे पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच की दूरी को कम किया जाए ताकि समाज के विकास में दोनों श्रेणी के युवा साथी मिलकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

Advertisements

इस दौरान फाउंडेशन के कार्यों की भी जानकारी दी गयी। छात्रों ने अंग्रेजी में अपने अनुभव बाँटे। विगत दो महीनों में कार्यक्रम से किस प्रकार लाभ मिला और उनके व्यक्तित्व में निखार आया। एक समय जहां व्याकरण और शब्दावली में अज्ञानता के कारण उन्हें अंग्रेज़ी भाषा के इस्तेमाल परेशानी होती थी। अब वे बेझिझक अंग्रेज़ी बोलते हैं और ग़लतियों से सीखता सीखते भी है। ऐसे युवा अपने दोस्तों के संग भी जानकारी साझा कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। युवाओं ने नाम्या स्माईल फ़ाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि उनकी ज़िंदगी में ऐसे कार्यक्रम के जरिये सकारात्मक बदलाव आया है।

See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

ज्ञात हो कि अंग्रेज़ी भाषा पर पकड और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नाम्या स्माईल फ़ाउंडेशन के द्वारा ऑनलाइन एडुकेटर के माध्यम से अंग्रेज़ी भाषा के प्रति युवाओं में जो डर है उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है। संस्था द्वारा व्यक्तित्व विकास और स्पोकेन इंगलिश के कई कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिनका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के युवा ले सकते हैं। पटमदा के गोपालपुर गाँव के ऐसे ही प्रशिक्षण प्राप्त छह युवाओं से मिलने और उनके अनुभव को गाँव के अन्य युवाओं व स्कूली बच्चों के साथ बाँटने के लिए गोपालपुर स्थित प्रगति क्लब पाठागार में चौपाल आयोजित की गई। चौपाल को नाम्या स्माइल फ़ाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षंडगी ने संबोधित किया और युवाओं से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की।

इस अवसर पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन की शिक्षा विभाग की प्रमुख कृष्णा थैंकी उपस्थित थी।परिचर्चा में विकास कुंभकार, दिनेश महतो, कौशिक गोराई, कौशिक कुमार दास, राजकिशोर कुंभकार और आदित्य महतो शामिल हुए।मौके पर संदीप मिश्रा, त्रिलोचन मिश्रा, अतीश मिश्रा, भरत महतो, विश्वजीत कुंभकार, जन्मेंजय कर्मकार, राजीव महतो समेत दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे।

You may have missed