लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण एसपी ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण, जमशेदपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जमशेदपुर पुलिस प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है. इस क्रम में मंगलवार देर रात ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने हल्दीपोखर में इंटर स्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. ग्रामीण एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, तकनीकी तौर पर दक्ष रहने, किसी भी तरह का भयादोहन न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी ने अंतरराज्यीय सीमा पर कानून व्यवस्था बनाये रखने, अवैध सामग्रियों के परिवहन की रोकथाम करने सहित कई दिशा- निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जायेगी.  खास तौर पर शराब, नकदी और आर्म्स सहित मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर नजर रखी जायेगी.

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed