टाटानगर के रेलकर्मी की मौत के बाद आरपीएफ थाना में लगा ताला, रेलकर्मी की मौत के बाद उठ रहे सवाल…
जमशेदपुर : टाटानगर के रेल कर्मचारी सतीश कुमार पिल्लई की मौत की खबर सुनते ही टाटानगर के आरपीएफ थाने पर ताला लगा दिया गया है. आरपीएफ को लग रहा है कि अब बस्ती के लोग परिवार के लोगों के साथ थाने का घेराव कर सकते हैं. पूरे मामले में आरोपी आरपीएफ और रेलवे लैंड विभाग के अधिकारियों पर ही लगाया गया है. अब लोग चर्चा यह कर रहे हैं कि जब आरपीएफ की ओर से गलती है नहीं की गयी है तब थाना गेट पर ताला लगाने का क्या मतलब है. ताला लगने के बाद ऐसा लग रहा है कि आरपीएफ ने गलती की है.
रेलकर्मी की मौत के बाद उठ रहे सवाल
रेलकर्मी सतीश पिल्लई की मौत के बाद यह सवाल उठ रही है कि आखिर ओमप्रकाश पर आरपीएफ क्यों मेहरबान है. जब मामला कोर्ट में लंबित है तब आरपीएफ और लैंड विभाग ने इस तरह की कार्रवाई क्यों की. जमीन में दखल दिलाने का काम तो कोर्ट के आदेश पर ही जिला प्रशासन की ओर से करने का काम किया जाता है. जिला प्रशासन को भी भनक लगने नहीं दी गयी थी. सिर्फ आरपीएफ ही मौके पर पहुंची थी और ओमप्रकाश को दखल दिला दिया था. इस बीच ही सतीश पिल्लई ने आरपीएफ की मौजूदगी में आत्मदाह करने का प्रयास किया था.