चक्रधरपुर डिविजन के इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट में मैकेनिकल डिपार्टमेंट को आरपीएफ ने हराया
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन के कर्मियों के बीच चल रहे इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट में आरपीएफ की टीम ने मैकेनिकल डिपार्टमेंट को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. चक्रधरपुर के सेरसा ग्राउंड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच में आरपीएफ की टीम का मुकाबला मैकेनिकल डिपार्टमेंट की टीम के साथ हुआ. आरपीएफ के टीम के कप्तान एस के तिवारी के द्वारा टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी ली गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ ने कुल 60 रन बनाया. यह मैच 12 ओवर का था. जवाब में मैकेनिकल की टीम 12 ओवर की समाप्ति के पश्चात 56 रन ही बना पाई और यह मैच 5 रन से मैकेनिकल की टीम हार गई. मुख्य अतिथि महोदय माननीय मंडल रेल प्रबंधक द्वारा खेल अधिकारी वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह एवं अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल को विनिंग ट्रॉफिक देकर सम्मानित किया गया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच आरपीएफ के खिलाड़ी प्रभाकर यादव को दिया गया जिन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. ज्ञातव्य हो की आरपीएफ ने यह टूर्नामेंट लगातार दूसरी बार जीता है पिछले वर्ष भी आरपीएफ ने इंजीनियरिंग को हराकर ट्रॉफी जीता था.