Advertisements
Advertisements

सासाराम/रोहतास (संवाददाता ):- कुदरा स्टेशन स्थित रेलवे सिग्नल विभाग के स्टोर से केबल चोरी किये जाने की सूचना मुखबिर खास से प्राप्त होने उपरांत प्रभारी निरीक्षक आर पी एफ सासाराम साथ स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुदरा जी टी रोड फ्लाई ओवर के सर्विस लेन वाले रास्ते से एक टेम्पो पर रेलवे का सिग्नल केबल चोरी कर लादकर ले जाते हुए तीन ब्यक्तियों को देखा गया।जिनमें से 02 को मौके पर घेरकर पकड़ा गया तथा 01 मौके से भागने में सफल रहा।तीनो उक्त ब्यक्तियों के संयुक्त कब्जे से बरामद सिग्नल केबल को जप्त कर मौके पर पकड़े गए दोनों अभियुक्त (1)जितेंद्र साह उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व0 पोतन साह (2)अरबिंद कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र मल्लू राम दोनों निवासी शिव शंकर मोहल्ला कुदरा,थाना-कुदरा,जिला-कैमूर,बिहार को गिरफ्तार कर सासाराम लाया गया। जहाँ उक्त दोनों गिरफ्तार तथा फरार अभियुक्त अप्पू राम उर्फ कोईला उम्र 20 वर्ष पुत्र चाईं राम उर्फ लालमोहन निवासी शिव शंकर मोहल्ला कुदरा,थाना-कुदरा,जिला-कैमूर,बिहार के विरुद्ध सासाराम पोस्ट हाज़ा पर मु0अ0स0-/21 दिनांक 27.10.21 अंतर्गत धारा -3 रे0स0(अ0क0)अधिनियम दर्ज कर अभियुक्तों को माननीय रेल न्यायालय गया भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।उक्त छापामारी में प्रदीप कुमार रावत प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ,उप निरीक्षक आर के राय,प्रधान आरक्षी बशिष्ठ यादव,दिनेश्वर राम व अन्य स्टाफ शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed

WhatsApp us