हेलीकाप्टर लैंडिंग के दौरान कई घर के छप्पर उड़े

Advertisements

Advertisements

मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया मे रविवार को मतदान कर्मियों को लेकर पहुंची हेलीकाप्टर के हवा से चिड़िया के आधा दर्जन घरों का छप्पर उड़ गया। घरों के छप्पर उड़ने के साथ घरों के दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गया।पीड़ित परिवारो मे मदुरा सोलंकी,संतोष कच्छप,शुकरा लकवा,रंजीता तांती शामिल है। वहीं परिवार के लोगो ने इसके लिए घर की मरम्मत करवाने व मुआवजा देने की मांग प्रशासन से किया है।हेलीकाप्टर के तेज हवा से घरों मे रखे पलंग,टी बी,आदि क्षतिग्रस्त हो गया। घर मे रखे कई कागजात भी हवा मे उड़ गए।संतोष का अलमारी और टी बी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही एक एलसीडी भी टूट गया।
Advertisements

