शहीदेआजम भगत सिंह का प्रतिमा बैनर फाड़ कर गायब करने के विरुद्ध किया सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन

Advertisements

फासीवादी हरकत करने वाले असामाजिक तत्व को जल्द गिरफ्तार करो – किरण देव यादव

Advertisements

खगड़िया (संवाददाता ):-शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा एवं देश बचाओ अभियान के संयुक्त के बैनर तले सदर हॉस्पिटल चौक के निकट शहीद भगत सिंह का प्रस्तावित प्रतिमा स्थल पर से अमर शहीदों का प्रतिमा निर्माण संबंधित बैनर को आर एस एस के गुंडों द्वारा बैनर को फ़ाड़ देने उखाड़ देने गायब कर देने के खिलाफ तथा एफ आई आर दर्ज करने, गिरफ्तारी करने के सवालों को लेकर प्रदर्शन एवं सड़क जाम किया गया।प्रदर्शन में अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, आजपा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, राकंपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार, छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज, नाई संघ के महासचिव गुड्डू ठाकुर, समाजसेवी सत्यार्थी , अशोक पासवान ,समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र घोष , मदन प्रसाद चौरसिया आदि ने शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का प्रतिमा बैनर गायब करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घोर निंदा किया ।
नेताओं ने जिला प्रशासन से आर एस एस के गुंडे को गिरफ्तार करने की मांग किया । नेताओं ने कहा कि पूरे देश में जहां डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रतिमा को अपमानित करने का काम किया जा रहा है , वही आज खगरिया जिला में अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का प्रतिमा बैनर गायब करने का कुत्सित कार्य किया , जो फासीवादी मानसिकता का परिचायक है। नेताओं ने कहा कि सभी पार्टी का बैनर हर जगह लगा हुआ है उसे कोई नहीं गायब करता , लेकिन जो क्रांतिकारी देशभक्त भगत सिंह ने देश की आजादी की लड़ाई में सर्वस्व निछावर कर हंसते-हंसते फांसी को चुमा, उनका बैनर फाड़ दिया जाता है , जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व घोर आश्चर्य है।

You may have missed