राजद के नव मनोनीत प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र-अर्जुन का राजद कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन

0
Advertisements
Advertisements

लालू व्यक्ति नहीं, विचारधारा का नाम है- पुरेंद्र

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजद के नव मनोनीत प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह और अर्जुन यादव का राजद कार्यकर्ताओं ने शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर- 1 स्थित बोधि कॉम्प्लेक्स में समारोहपूर्वक अभिनंदन किया.समारोह की अध्यक्षता एसएन यादव, संचालन पूर्व प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, स्वागत भाषण वीरेंद्र यादव ने किया. मंच पर वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, एसडी प्रसाद, मो खालिद, रामजी शर्मा, उमा शंकर राम, पार्षद सिद्धनाथ यादव, उदित यादव, भोजपुरी गायक राजेश रसिक उपस्थित रहे.समारोह में भोजपुरी गायक राजेश रसिक ने सामाजिक न्याय पर बनी गीत प्रस्तुत कर शमां बना दिया. हिन्दू-मुसलमान अउरी सिख औ ईसाई देत बाड़े सब केहू पुरेन्द्र-अर्जुन के बधाई, जन जन के सम्मान मिली दे तरे बधाई …

अपने संबोधन में नव मनोनीत प्रदेश महासचिव सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है, उसका निर्वहन बखूबी करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं राजद का प्रदेश महासचिव बाद में हूं, पहले राजद और लालू जी का सच्चा सिपाही हूं और राजद का सिपाही का पद ही उनके लिए सबसे बड़ा पद हैl उन्होंने कहा कि पार्टी ने 2024 के लोकसभा एवं झारखंड विधानसभा चुनाव को टारगेट करते हुए भाजपा को शून्य पर आउट करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा का नाम हैl उन्होंने कहा कि राजद और लालू प्रसाद के नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को जन- जन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वे एक संकल्पित हैl उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कोल्हान के तीनों जिलों के जिला अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा की जाएगीl उन्होंने कहा कि होली के बाद कोल्हान स्तरीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलने राजद का एक शिष्टमंडल पटना जाएगा .

See also  जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी/ इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नव मनोनीत प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि राजद दलित पिछड़ों की पार्टी है जिसके लिए वे निरंतर काम कर रहे हैं. अब जो नया दायित्व मिला है उसकी पूर्ति के लिए वे आज और अभी से लग गए हैं. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह गम्हरिया में राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगाl उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में कोल्हान में राजद कम से कम 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगीl उन्होंने कहा कि पहले भी राजद जगन्नाथपुर और मझगांव से चुनाव जीत चुकी है ।

कार्यक्रम में राजद के अश्वनी कुमार सिंह, राजेश यादव, अजय यादव, सूरज यादव, वरिष्ठ नेत्री सुचिता बारी, पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह, यशोदा देवी, आर के अनिल, कुमार विपिन बिहारी, शैलेन्द्र फौजी, रामचंद्र पासवान, बिंदेश्वरी सिंह, प्रमोद गुप्ता, रामजी प्रसाद, अधिवक्ता संजय प्रसाद आदि अभिनंदन समारोह में मौजूद रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed