आरआईटी : बुजुर्ग का खोया मोबाइल सात माह बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला, प्रशन्न होकर बुजुर्ग ने एसपी को पत्र लिख जताया आभार….

0
Advertisements

आरआईटी :सरायकेला जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित एमआईजी कॉलोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक कैलाश प्रसाद का मोबाइल फोन इसी साल 2 मार्च को गुम हो गया था. कैलाश प्रसाद आरआईटी थाना में शिकायत दर्ज करवाकर उम्मीद छोड़ दिया था की उनका खोया फोन अब कभी वापस मिल पाएगा. लेकिन पुलिस की सक्रियता और तकनीकी अनुसंधान से कैलाश प्रसाद का फोन पुलिस ने बीते 21 अक्तूबर को ढूंढ निकाला.

Advertisements

 

 

जिसके बाद आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने उनसे संपर्क कर फोन वापस कर दिया. फोन वापस मिलने के बाद वरिष्ठ नागरिक कैलाश प्रसाद इतने प्रसन्न हुए की उन्होंने एक आभार पत्र लिखकर गुरुवार को जियाडा भवन स्थित एसपी कैंप कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार से मिले और एक आभार पत्र उन्हे भेंट किया. उस आभार पत्र में कैलाश प्रसाद ने आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया.

 

 

बता दे एसपी को दिए गए पत्र में बुजुर्ग ने आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा और उनकी पूरी टीम को आभार प्रकट करते हुए बताया की सात माह बाद उनका फोन आरआईटी थानेदार और उनकी टीम का कठिन परिश्रम का परिणाम है. बुजुर्ग का अभिवादन पर सरायकेला एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा की पुलिस की नौकरी आलोचनाओं से भरी होती है. क्योंकि हमारे पास लोग मुसीबत में आते है. हमारा फर्ज है की इन्हे न्याय दिलाने की.

 

 

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा है की महिला, बुजुर्ग फरियादियो से सहानुभूति पूर्वक पेश आए और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर सुलझाने का प्रयास करें. दिवाली के पहले इस बुजुर्ग का खोया फोन ढूंढ कर पुलिस उन्हे वापस कर दिया. जिससे बुजुर्ग काफी प्रसन्न है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed