अमृत योजना तथा अन्य भूमिगत परियोजनाओं की की गई समीक्षा बैठक

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-  दिनांक 07–05–2022 को अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद जी के अध्यक्षता में अमृत योजना तथा अन्य भूमिगत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई । अपर नगर आयुक्त ने जिस क्षेत्र में पानी का पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है तथा हाइड्रो टेस्टिंग हो गई है उन सभी रोड़ों में ढलाई का कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया। आने वाले मॉनसून के मद्देनजर जून के प्रथम सप्ताह तक रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करने को कहा। M/S JWIL के द्वारा 12600 घरों को नया वाटर कनेक्शन दे दिया गया हैं जिसमे गति और भी तेज करने को कहा गया। रोड किनारे पड़े इंडस्ट्रियल एरिया के डिब्रिस को हटाने तथा बरसात के पहले रिस्टोरेशन का कार्य को सम्पूर्ण करने को कहा गया। आदित्यपुर 2 में हनुमान मंदिर के पास जो डीप लाइन का कार्य चल रहा है उसे भी बरसात से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यरत एजेंसियों के कार्य के चलते निगम द्वारा जो नए सड़क जिस रोड पर होना है उनकी भी समीक्षा कर NOC देने का निर्देश दिया। बैठक में M /S JWIL, SPCL , GAIL INDIA तथा KEI के प्रतिनिधि , नगर निगम के सहायक अभियंता एवं नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  नशे का आदी युवक ने किया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed