उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभाग की समीक्षा बैठक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 61 फीसदी योग्य लाभुक किसान क्रेडिट कार्ड से किये जा चुके आच्छादित, शेष लक्ष्य को भी जल्द प्राप्त करने के निर्देश

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभाग की बैठक आहूत की गई। कृषि विभागीय योजनाओं के समीक्षा के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, पशुपालन प्रभाग, उद्यान प्रभाग, गव्य विकास प्रभाग, मत्स्य पालन एवं भूमि संरक्षण द्वारा संचालित अब तक की प्रगति के बारे में समीक्षा की गई।जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत एवं किसान क्रेडिट कार्ड हेतु योग्य 61 फीसदी लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जा चुका है। उप विकास आयुक्त द्वारा शेष लाभुकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु निर्देश दिया गया।जिला पशुपालन पदाधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुक कृषकों का चयन कर ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि सब्जी प्रत्यक्षण हेतु लाभुकों का चयन जे0 टी0 डी0 एस0, जे0 एस0 एल0 पी0 एस0 एवं उद्यान मित्र के द्वारा किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त द्वारा यथाशीघ्र लाभुकों का चयन कर योजना शुरू करने का निर्देश दिया गया। डेयरी विकास विभाग अन्तर्गत गाय वितरण योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ते हुए गाय वितरण योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया। मत्स्य पालन विभाग अन्तर्गत मत्स्य रियरिंग तालाब निर्माण योजना के तहत 2 ईकाई लाभुक का चयन कर कार्य का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण पदाधिकारी, घाटशिला को लक्ष्य के अनुरूप डीप बोरिंग, टैंक एवं तालाब निर्माण कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभुक का चयन कर योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, जिला मत्स्य पदाधिकारी पी0 भार्गवी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक दिवाकर सिन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार, गव्य तकनीकी पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा गीता कुमारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed