मतदाता जागरूकता को लेकर घाटशिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ चौधरी ने छात्रों एवं कर्मियों को दिलाई मतदाता की शपथ

0
Advertisements

घाटशिला। घाटशिला कॉलेज में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता की शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए सभी भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि अपने देश में पहला लोकसभा चुनाव 1951- 52 में 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 के बीच हुआ था। इसी पहले चुनाव ने भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित कर दिया। उस समय अपने देश की जनसंख्या मात्र 36 करोड़ थी तथा भारत में साक्षर लोग 16 प्रतिशत ही थे। तब देश के 47 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। आज देश के अधिकांश लोग साक्षर हैं। उस अनुपात में मतदान शतप्रतिशत करने की आवश्यकता है।

Advertisements
See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

Thanks for your Feedback!

You may have missed