झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की रानोती टुड्ड को गोल्ड मेडल मिलने पर किया गया सम्मानित

Advertisements

जमशेदपुर:-  चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू महावि्यालय की मेजबानी में कॉलेज परिसर में गुरवार 3 को तृतीय कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कालेज ताइक्वांडो टूर्नामेंट 2021-22 महिला – पुरुष वर्ग का आयोजन कराया गया। इस एक दिवसीय टूर्नामेंट में जमशेदपुर के झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर की छात्रा रानोति टुडू ने अपने भार वर्ग 46-49 वेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । रानोती टुडू झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के नरवापाहार ब्रांच में श्रीकांत बासके कोच के अंडर ट्रैनिंग करती है। रानोती जमशेदपुर के करनडीह के एल. बी. एस. एम. में बी. ए की फाइनल ईयर में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। इस उलब्धि पर झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के मेन ब्रांच में रानोती एवं उनके कोच श्रीकांत के लिए शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद एवं महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास ने रानोती को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। ब्रांच के बचचों एवं उनके पैरेंट्स ने भी फूल चॉकलेट्स देकर रानोती का उत्साह बढ़ाया। इस उपलब्धि पर ब्रांच के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद के साथ टेल्को रिक्रिएशन क्लब के मैनेजर एन.के.वर्मा जी झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश कुमार ने रानोती का इस उपलब्धि के लिए खूब सारी बधाई दी और आगे इसी तरह और उपलब्धि हासिल करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस सम्मान समारोह में क्लब के सीनियर स्टूडेंट्स ने जैसे मैदी, अभिषेक , प्रणय, आदर्श, विकी, शिवानी, आकाश , यश आदि ने भी रानोती का प्रोत्साहन बढ़ाया और ढेरो शुभकामनाए दी।

Advertisements

You may have missed