धूम धाम से निकाला गया भोला अखाड़ा द्वारा रामनवमी जुलूस

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):–दो साल बाद इस बार निकला आदित्यपुर -2 भोला अखाड़ा के द्वारा  रामनवमी विसर्जन जुलूस में सोमवार को सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के लगभग 200 अखाड़ों ने जुलूस निकला। इस दौरान अखाड़ा के करतबबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सड़कों पर जय श्री राम, जय हनुमान का गूंज सुनाई देती रही।काफी संख्या में लोग ढोल नगाड़े के साथ हाथ में शस्त्र लिए हुए जुलूस देखने के लिए सड़क पर उतरे । कॉलोनी कमेटी की ओर से रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया.कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस संपन्न हो गया। हालांकि जुलूस के लिए जो निर्धारित समय तय था। समय रात 10 बजे ही निर्धारित था। जुलूस मे तरह तरह के झकिया भी लोगों के मन को लुभा रहा था ।

Advertisements

मुख्य रूप से सुधीर चौधरी ,भोला तिवारी ,सूरज भोला ,आर. के . सिंह अमन ओझा, टिंकू ,चंदन ,विमल ,अभिषेक ,अंकित, सूरज (पाटो),राहुल इत्यादि कालोनी के सभी लोग उपस्थित रहे ।

See also  जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा सामुदायिक सेवा का किया गया आयोजन

You may have missed