बाबा भोलेनाथ के नगरी देवघर जल चढ़ाने जा रहे घोड़ाबंधा पंचायत के शिव भक्तो को गेरुआ वस्त्र दे सम्मानित किये रामचंद्र सहिस…

0
Advertisements

झारखंड:आज दिनांक 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार को आजसू पार्टी के तरफ से बाबा भोलेनाथ के नगरी देवघर जल चढ़ाने जा रहे घोड़ाबंधा पंचायत के शिव भक्तो को खड़ंगाझार हनुमान मंदिर प्रांगण मे गेरुआ वस्त्र दे सम्मानित कर सभी शिवभक्तो को विदा किये

Advertisements

कवर यात्रा मे शिवभक्त पंकज मिश्रा जी और सोनू सिंह के द्वारा कावर को बेहतरीन तरिके से लाइट और गाजे बाजे के साथ देवघर के बाबा भोलेनाथ और माँ पार्वती के मंदिर की गठजोड़ाव जैसे सजा कर अलौकिक निर्माण किया रहा जिसे देख स्थानीय भी आश्चर्य चकित हो रहे थे।

उक्त अवर पर पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र सहिस ने कहा की पावन माह सावन के तीसरी सोमवारी को आप सभी शिवभक्तो को बाबा वैजनाथ की नगरी देवघर जाना और उनके ऊपर जल चढ़ाना बहुत ही सुखद अनुभूति हैँ पुरे सावन महीना भोलेमय हो जाता हैँ आप सभी पर बाबा भोलेनाथ की कृपा बनी रहे यही प्राथना है आप सभी शिवभक्त बाबा की विशेष पूजा और क्षेत्र की खुशहाली के साथ साथ राज्य के सर्वागीन विकास हेतु विशेष प्राथना करियेगा इन्ही आशा और विश्वास के पुनः आप सभी का यात्रा मंगलमय हो आप सभी सकुशल बाबा को जल अर्पण कर वापस आएंगे।

मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष आकाश सिन्हा,संतोष सिंह, सुधीर सिंह, अभिनव राठौर, रामपदार्थ जी, शेखर सहिस, राहुल प्रसाद, समेत बस्ती के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed