Ram Navami 2024 Wishes: आज मनाई जा रही राम नवमी, इन सुंदर संदेशों के माध्यम से दें शुभकामना…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-आज यानी 17 अप्रैल को राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। चैत्र माह तक नवमी तिथि में राम लला का जन्म हुआ था। अयोध्या के राजकुमार प्रभु राम भगवान् विष्णु के अवतार हैं।

Advertisements

श्रीराम का स्वरूप आदर्श बेटे, आदर्श पति, आदर्श भाई, दोस्त और आदर्श नेतृत्वकर्ता का है। उनके स्मरण और रामायण की चौपाइयों से जीवन में आई परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
राम नवमी के मौके पर सुंदर संदेशों के माध्यम से अपनों को शुभकामना दे सकते हैं।

नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री रामचंद्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणम।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं,
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटते नहीं,
इंसानियत के फर्ज से जो चूकते नहीं,
राम जी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed