अवॉर्ड शो में तौलिया लपेट कर पहुंची राखी सावंत, देखने वालों का चकराया सिर, बोलीं- ‘कहीं मेरा टॉवेल न निकल जाए…’

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- राखी सावंत ने इस बार जो किया उसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। राखी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची, जहां सबकी नजरें उनके कपड़ों पर ही टिकी रह गई।

Advertisements

बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। लाइमलाइट में कैसे बने रहना है राखी को अच्छे से पता है। राखी अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी खबरों में छाई रहती हैं। बीते दिनों राखी अपने कतिथ पति आदिल खान दुर्रानी संग तलाक को लेकर चर्चा में रहीं तो दुबई आते ही उन्हें अपने एक्स हस्बैंड रितेश सिंह के साथ हर जगह स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर से राखी खबरों में आई हैं। राखी एक अवॉर्ड फंक्शन में कुछ ऐसा पहन कर पहुंची कि हर कोई उन्हें आंखें फाड़कर देखता ही रहा। उनका लुक देख आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।

अवॉर्ड शो में टॉवेल लपेट पर पहुंची राखी

राखी सावंत ने इस बार जो किया उसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। राखी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची, जहां सबकी नजरें उनके कपड़ों पर ही टिकी रह गई। फंक्शन में राखी सावंत लाल रंग की तौलिया लपेटे कर पहुंची, यही नहीं उन्होंने सिर पर भी सेम कलर की टॉवेल लपेटी हुई थी। इसके साथ उन्होंने हाथों में भी तौलिए की ग्लव्स पहने थे। अपनी इस ड्रेस को और भी खूबसूरत बनाने के लिए राखी ने सिल्वर स्टोन ज्वैलरी कैरी की, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है। साथ ही गले में भारी हार, माथे पर मांग टीका हाथों में चूड़ियां और लॉन्ग बूट्स के साथ सिल्वर स्टोन पर्स लेकर पोज देती दिखीं।

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

पोज देते वक्त कही ये बात

राखी सावंत ने इस दौरान जमकर पैपराजी को पोज दिए। ऐसे में पोज देते वक्त राखी ने कहा- ‘कहीं मेरा टॉवेल न निकल जाए….’। इसके बाद वो लगातार अपनी टॉवेल को संभालती नजर आईं। राखी की ये बात सुनकर सभी हंसने लगे। बता दें कि राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘डोजा कैट फ्रॉम मीशो।’ एक लिखता है, ‘उर्फी से ट्यूशन ले रही हो क्या?’ एक ने कहा, ‘उर्फी से कुछ ज्यादा ही इंस्पायर हो गई है।’

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed