रेलवे ने जारी की चैनल लिस्ट,39 ट्रेनें आज नहीं चलेंगी जानिए कौन-कौन सी है ट्रेन.

Advertisements

दिल्‍ली:- भारतीय रेल  समय-समय पर मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है। इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

Advertisements

 Indian Railways ने शुक्रवार यानि 13 अगस्‍त को करीब 39 ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव किया है। इनमें कुछ ट्रेनें Cancel हैं तो कुछ का रूट डायवर्ट रहेगा। इन ट्रेनों में 01913 AF-ETAH UNRESERVED EXP, 02443 DEE JU SF EXP SPL, 04601 PTK-JDNX PASSANGER, 06211 YPR-KAWR EXP SPL, 06307 ALLP-CAN SPL, 07256 LPI-NS EXP, 08428 PURI-ANGL EXP SPECIAL, 01916 ETAH-TDL UNRESERVED SPL, 04700 BJPL-PTK EXPSPL, 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL, 06733 RMM-OKHA SPL, 06852 RMM MS SPL और 07644 COA-CGL CIRCAR EXP शामिल हैं।

बता दें कि रेलवे जरूरत के हिसाब से 1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था। एक अगस्त तक रेलवे ने दैनिक औसत आधार पर 6,166 विशेष ट्रेनों का संचालन किया, जिसमें 1,517 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 यात्री ट्रेनें शामिल रहीं हैं।

Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

 

You may have missed