सरायकेला जेल में छापा, रहा अफरा-तफरी का माहौल…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन की ओर से कल देर रात सरायकेला जेल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सभी वार्डों को खंगालने का काम किया गया था, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ बरामद हो सकता है. झारखंड सरकार की ओर से पूर्व में ही आदेश दे दिया गया है कि प्रत्येक माह झारखंड के सभी जेलों में जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी का काम करना है. उसी के आधार पर देर रात छापेमारी की गई थी.


छापेमारी के दौरान जेल में अफरा-तफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया था. छापेमारी के बाद जेल प्रबंधन को इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. साथ ही उन्हें पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए भी कहा गया. किसी तरह की गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को पास करने के लिए कहा गया है.
