रैफ की 106वीं बटालियन का छह दिवसीय फेमेक्स कार्यक्रम का हुआ समापन
जमशेदपुर: जमशेदपुर में रैफ की 106वीं बटालियन का छह दिवसीय फेमेक्स कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन रैफ के जवानों ने साकची थाना के पीछे बने क्वार्टर में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन का मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल को देख स्थानीय लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. हालांकि, ड्रिल खत्म होने के बाद उन्हें समझ आ चुका था कि यह केवल मॉक ड्रिल है. मौके पर मौजूद रैफ 106वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति ने बताया कि छह दिन के इस कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन साकची में कार्यक्रम किया गया. दूसरे दिन साकची और मानगो में फ्लैग मार्च किया गया. तीसरे दिन पौधरोपण किया गया. चौथे दिन पुलिस के साथ वॉलीबॉल का मैच खेला गया. पांचवें दिन परसुडीह के एक स्कूल में बच्चों को रैफ और उसके कार्यों में जानकारी दी गई. शनिवार को समापन के दिन मॉक ड्रिल किया गया. उन्होंने बताया कि मजमा के बीच डाई मार्कर ग्रेनेड फेंका जाता है जो लोगों के शरीर में लगता है. इसके बाद जवानों द्वारा घर-घर जाकर ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है. शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया.