फिर छाया राधिका मरचेंट का प्री वेडिंग लुक, ड्रेस की कीमत सुन के होश उड़ जायेंगे…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पिछले दिनों ही अपनी दूसरी प्री-वेडिंग से लौटे हैं। इससे पहले अंबानी फैमिली ने गुजरात के जामनगर में अंनत-राधिका की पहली प्री-वेडिंग का जश्न मनाया था, जिसकी कई तस्वीरें सामने आई थीं। लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार इवेंट की ज्यादा तस्वीरें सामने नहीं आईं। हालांकि, इस ग्रैंड प्री-वेडिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के हाथ लगे हैं, जिसमें अंबानी परिवार को एंजॉय करते देखा गया। वहीं राधिका ने अपने लग्जरी लुक्स से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। वैसे तो राधिका के कई लुक्स चर्चा में रहे, लेकिन अब फैंस के बीच उनकी पिंक विंटेज ड्रेस की चर्चा है, जिसमें अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Advertisements

सेकेंड प्री-वेडिंग के आखिरी इवेंट में राधिका ने पहनी लाखों की ड्रेस

राधिका की कुछ तस्वीरें इटली के खूबसूरत पोर्टोफिनो में आयोजित किए गए आखिरी इवेंट ‘ला डोल्से वीटा’ से भी सामने आई हैं, जिनमें कमाल का लुक कैरी किया था। इस इवेंट के लिए राधिका ने पिंक कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत हर किसी को हैरान कर रही है। दरअसल, इस इवेंट के लिए राधिका ने 1959 की विंटेज Christian Dior कॉकटेल ड्रेस पहनी थी, जो राधिका पर बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।

विंटेज डियोर ड्रेस की कीमत

इस रास्पबेरी सिल्क फेल कॉकटेल ड्रेस में वेस्ट पर वर्टिकल बो के साथ क्रम्ब कैचर बोडिस है। पहले ड्रेस की कीमत 1500 से 2000 डॉलर के आस-पास थी। मगर जब विंटेज क्लोदिंग एक्सपर्ट ‘डोरिस रेमंड’ ने इसे नीलामी के लिए रखा तो 2016 में इसकी कीमत और बढ़ गई। इस ‘डायर हाउते कॉचर’ ड्रेस की नीलामी 3,840 अमेरिकी डॉलर में हुई। भारतीय रुपयों की बात करें तो ड्रेस की कीमत 3,19,416 रुपये होती है। यानी राधिका ने ला डोल्से वीटा में जो ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत 3 लाख से भी ज्यादा थी।

लाखों में बैग की कीमत

वहीं होने वाली दुल्हन राधिका ने अपनी पिंक विंटेज Dior ड्रेस के साथ जो बैग लिया था, उसकी कीमत और भी हैरान करने वाली है। राधिका ने अपनी ड्रेस के साथ ‘हर्मीस मिनी केली’ पिंक बैग लिया था, जिसकी कीमत 22.5 लाख है। राधिका ने अपने लुक को Manolo Blahnik के हैंगिसी फ्लैट्स पहने थे। राधिका ने अपने लुक को पोनीटेल में स्कार्फ बांधकर, खूबसूरत टियरड्रॉप ईयरिंग्स और स्लीक नेकपीस के साथ कम्प्लीट किया था।

Thanks for your Feedback!

You may have missed