विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 3-4 जून को होगी क्विज और ड्राइंग कंप्टीशन
गुवा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान प्रबंधन क्विज और ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन करेगा। खान पुनर्वास और पर्यावरण संरक्षण विषय पर मेघाहातुबुरु खदान के कर्मचारियों के बच्चे और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मुकाबला होगा। यह प्रतियोगिता 3 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एचआरडी सेंटर मेघाहातुबुरु में आयोजित किया जायेगा। वहीं अगले दिन यानी 4 जून को उक्त विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में खदान के सभी कर्मी (कार्यकारी और गैर-कार्यकारी) भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता मेघाहातुबुरु खदान के जनरल आफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम साढे़ चार बजे से साढे़ पांच बजे तक आयोजित की जायेगी। सीजीएम आर पी सेलबम ने सभी कर्मचारियों के बच्चों, सेलकर्मियों और केवी स्कूल के छात्र-छात्राओं को क्विज़ और ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।