आउट ऑफ़ सिलेबल आये प्रश्न, विरोध पर विश्वविद्यालय में स्थगित की परीक्षा

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को स्नातक सेमेस्टर पांच के दो विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई। जिन विषयों को परीक्षा स्थगित की गई उनमें इतिहास और मनोविज्ञान विषय शामिल हैं। इनकी परीक्षा अब दोस्ते दी होगी। कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अधिसूचना जारी कर इनकी परीक्षा मई को लेने की जानकारी दी है। परीक्षा को आउटऑफ़ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने के कारण स्थगित किया गया है। दरअसल, शनिवार को स्नातक पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा थी। इस परीक्षा को लेकर उस समय विरोध शुरू हो गया ज़ब विद्यार्थियों को पता चला कि प्रश्न सिलेबस से बाहर के आये हैं। परीक्षा की प्रथम पाली में इतिहास और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा थी। दोनों ही विषयों में पूछे गये प्रश्न सिलेबस के बाहर के थे। इसे लेकर कमोबेश सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति व विरोध दर्ज कराया। इसके बाद केंद्राधीक्षकों ने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से संपर्क किया। शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर दोनों ही विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी। परीक्षा केंद्रों की ओर से तत्काल इसकी सूचना कोल्हान विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी गयी। आधे घंटे के मंथन के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इतिहास एवं मनोविज्ञान की परीक्षा को स्थिगित करने का फैसला लिया। इस दौरान परीक्षार्थियों ने असंतोष जताया। साथ कहा कि परीक्षा विभाग की ओर से बार-बार ऐसी गलती दोहरायी जाती है। परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र सेटिंग में निरीक्षक पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इतनी लापरवाही के साथ कैसे प्रश्न सेट होते हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि पश्नपत्र सेट करने वाले की गलती के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह प्रश्नपत्र सेटर की गलती है। इन दोनों विषयों की परीक्षा अब 31 मई को प्रथम पाली में होगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed