रांची में ब्याही गई पूर्णिमा ने मायका उलीडीह में लगाई फांसी

Advertisements

जमशेदपुर : राजधानी रांची में आठ माह पूर्व ब्याही गई उलीडीह डिमना बस्ती की पूर्णिमा गोराई (26) ने अपने मायका में फांसी लगाकर शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची. यहां पर जांच के बाद डॉकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Advertisements

Advertisements

आखिर क्या हुआ था ससुराल में
पूर्णिमा की ओर से सुसाइड कर लिए जाने के बाद इस बात की चर्चा अब बस्ती लोग करने लगे हैं कि आखिर पूर्णिमा के साथ ससुराल में क्या हुआ था. ससुराल में कुछ विवाद तो नहीं चल रहा था. आखिर उसके लिए आत्महत्या करने की नौबत क्यों आई. घटना के समय पूर्णिमा अकेली ही घर पर थी. मायका वाले घर के बाहर थे.
