पुरेंद्र ने आदित्यपुर के तटीय इलाकों को खरकई नदी के बाढ़ से बचाने के लिए जल संसाधन मंत्री श्री रामदास सोरेन को भेजा पत्र…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों को खड़कई नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सभी नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे का इंबैंकमेंट कराने की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री श्री रामदास सोरेन को पत्र भेजा हैl

Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने पत्र के माध्यम से जल संसाधन मंत्री को बतलाया कि खरकई नदी का जल स्तर बढ़ने अथवा बाढ़ आने की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम के तटीय इलाकों यथा- आसंगी, बंतानगर ए बी सी जोन, बाबाकुटी, वास्तु विहार, राधा स्वामी, कुल्लूपटागा, रायडीह बस्ती, राममढ़ैया बस्ती, जयप्रकाश नगर, शांति नगर, हरिओम नगर, मांझी टोला, सालडीह बस्ती, बेलडीह बस्ती इत्यादि में बाढ़ का पानी हजारों घरों में घुस जाता हैl

2008 में आई बाढ़ में तो तटीय इलाकों में काफी क्षति हुई थीl विशेष कर बरसात के दिनों में जब खरकई नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो जाता हैl

उन्होंने जल संसाधन मंत्री को पत्र भेज कर यह भी बतलाया कि जल संसाधन विभाग द्वारा भाटिया बस्ती के निकट खरकई नदी के नाले पर स्लुईस गेट और नदी के किनारे एंबेंकमेंट का काम हुआ हैl

साथ ही आदित्यपुर नगर निगम द्वारा खरकई नदी के किनारे रोड नंबर -7 के निकट नाले पर स्लुईस गेट एवं एंबेंकमेंट का काम हुआ हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने शेष बचे खड़कई नदी के नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे इमबैंकमेंट का काम करने का निर्देश विभाग को दिए जाने की मांग जल संसाधन मंत्री श्री रामदास सोरेन से की है, ताकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को खरकई नदी के बाढ़ से निजात दिलाया जा सकेl

See also  आदित्यपुर : राजद में गुटबाजी चरम पर, विस चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य को लेकर वीरेंद्र और राजेश को निष्कासन की उठ रही मांग, पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में मचा है घमासान...

इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की हुई आपात बैठक में एसएन यादव, देव प्रकाश, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, दिलीप मंडल, मिथिलेश कुमार झा शामिल थेl

Thanks for your Feedback!

You may have missed