आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपर नगर आयुक्त ,आदित्यपुर नगर निगम श्री गिरिजा शंकर प्रसाद को पत्र लिखकर खरकाई नदी के बाएं तट पर भाटिया बस्ती नाला के डाउन स्ट्रीम में क्षतिग्रस्त तटबंध को मरम्मत कराए जाने की मांग की है

Advertisements


ज्ञातव्य है कि पिछले माह आए यास तूफान एवं वर्षा के कारण खरकाई नदी के जलस्तर में हुए वृद्धि और बाढ़ के कारण भाटिया बस्ती के निकट खरकाई नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था ,फलस्वरूप भाटिया एवं आदित्य गार्डन के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया था l

Advertisements

ज्ञातव्य है कि स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल द्वारा छतिग्रस्त तटबंध के मरम्मती हेतु 496434 रुपए काkप्राक्कलन बनाया गया हैl साथ ही प्रतिवेदन में जल संसाधन विभाग से उक्त कार्य कराने में ज्यादा समय और लंबी प्रक्रिया की बात कही गई हैl

स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू देवी ने भी अपर नगर आयुक्त को आंतरिक संसाधन से क्षतिग्रस्त तटबंध के निर्माण हेतु अनुरोध पत्र समर्पित किया हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपर नगर आयुक्त से बोर्ड के निर्णय के प्रत्याशा में जनहित में मानसून /खरकाई के जलस्तर में वृद्धि होने से पूर्व आंतरिक संसाधन से छतिग्रस्त तटबंध का निर्माण कराए जाने की मांग की है, ताकि संभावित बाढ़ के खतरों से भाटिया और आदित्य गार्डन के निवासियों को बचाया जा सकेl

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed