आदित्यपुर के तटीय इलाकों को बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए मुख्य अभियंता से मिले पुरेंद्र

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर के तटीय इलाकों यथा- भाटिया, बेल्डीह बस्ती, सालडीह बस्ती, मांझी टोला, हरिओम नगर, जयप्रकाश उद्यान, राममड़ैया बस्ती, रायडीह लंका टोला, कुलूपटांगा, राधास्वामी, वास्तु विहार, मोती नगर, बाबा आश्रम, बनता नगर को खरकाई नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए खरकाई नदी के बाएं तट (आदित्यपुर साइड) पर नदी के किनारे इमबेंकमेंट एवं सभी नालों पर सुलुइस गेट लगाने हेतु जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा फ्लड मॉनिटरिंग प्रोग्राम, जल शक्ति मंत्रालय, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया को पिछले वर्ष लगभग 139. 55 करोड़ का भेजे गए प्राक्कलन के बाद की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने के लिए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति का एक शिष्टमंडल ने आज चांडिल कंपलेक्स के मुख्य अभियंता श्री अशोक कुमार दास से उनके कार्यालय में मुलाकात की.
इस अवसर पर मुख्य अभियंता इचा गालूडीह कंपलेक्स श्री गोपाल प्रसाद, प्रशासक के तकनीकी सचिव अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, ईचा गालूडीह के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार मौजूद थे ।प्रतिनिधिमंडल ने इचा डैम का काम भी शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग की ।  प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ईचा डैम बनने से खरकाई में जल स्तर के बढ़ोतरी होने पर डैम में पानी का जमाव किया जा सकेगा, जिससे तटीय इलाकों को बाढ़ की स्थिति में राहत मिलेगी ।

Advertisements
Advertisements

मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने प्रतिनिधिमंडल को बतलाया कि आदित्यपुर और जमशेदपुर के तटीय इलाकों को बचाने के लिए विभाग द्वारा जल शक्ति मंत्रालय को प्राक्कलन भेजा गया है । बीच-बीच में मंत्रालय द्वारा मांगे गए बिंदुओं पर पुन: पत्र के माध्यम से जवाब प्रेषित किया जा चुका हैl लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय मंत्रालय द्वारा नहीं लिया गया है ।

See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, पर्यावरणीय स्थिरता की ओर एक कदम

मुख्य अभियंता से मिलने के बाद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही ईचा डैम का काम शुरू कराने के लिए स्थानीय विधायक सह मंत्री श्री चंपई सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे तथा आदित्यपुर को खरकाई नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए खरकाई नदी के किनारे ईमबेंकमेंट और नालों पर सूलूइस गेट लगाने हेतु केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव पर त्वरित प्रक्रिया के लिए सिंहभूम और जमशेदपुर के माननीय सांसद से मिलकर केंद्रीय मंत्रालय से बात करने का अनुरोध करेंगे ।प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे देव प्रकाश, रामचंद्र पासवान, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, सिमरन मेहरा, एसडी प्रसाद शामिल थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed