पुरेंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया 12 KL टैंकर से पेयजल सेवा का शुभारंभ

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति ने जन सहयोग से 12 KL टैंकर से पेयजल सेवा की अतिथियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.  हरी झंडी दिखाकर टैंकर रवाना करने वालों में सर्वश्री पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे समाजसेवी सत्य प्रकाश, उमाशंकर राम, देव प्रकाश, आशुतोष कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा, जयप्रकाश, युवा समाजसेवी राकेश कुमार शामिल थे .

Advertisements
Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पेयजल सेवा की शुरुआत 22 मई को रोड नंबर- 15, आदित्यपुर- 2 स्थित मैदान से 4.5 KL के तीन टैंकर के माध्यम से की गई थी . आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत पेयजल संकट वाले वार्ड में समय सारणी के अनुसार 4.5 kl वाले 3 टैंकर से नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति की जा रही थी. मगर आम जनता द्वारा 12 KL टैंकर से पेयजल आपूर्ति की मांग की जा रही थी, जिसे आज समाजसेवियों के सहयोग से प्रारंभ कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा शादी समारोह एवं अन्य मांगलिक कार्य तथा श्राद्ध हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है . पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि नगर निगम टैंकर से जलापूर्ति करने में भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही हैl कुछ विशेष वार्ड को छोड़कर शेष वार्ड मे सप्ताह में एक दिन टैंकर मिलता है, जबकि कुछ वार्ड में प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति होती है.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि नगर निगम जनहित में अपने खर्चे से बोरिंग कराने वाले लोगों के आवेदन का शीघ्र अप्रूवल दे.  साथ ही उन्होंने कहा कि जिंदल भी आदित्यपुर 2 में सप्लाई और मेंटेनेंस का काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदित्यपुर विकास समिति आम जनता के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी. उन्होंने बताया कि पेयजल सेवा की शुरुआत वर्तमान में 2 महीने के लिए की गई है, लेकिन आवश्यकता अनुसार इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता हैl शादी, मांगलिक कार्य एवं श्राद्ध के लिए पेयजल सेवा लगातार और हमेशा जारी रहेगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed