पुरेंद्र ने किया 50 क्विंटल अलाव की लकड़ी वाहन को रवाना
आदित्यपुर :- आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति ने जन सहयोग से आदित्यपुर- 2 स्थित आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डों में अलाव हेतु 50 क्विंटल लकड़ी के वाहन को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था “ऊंट के मुंह में जीरा” जैसी की गई थीl एक-दो दिन कुछ जगहों पर अलाव जलाया गया, जबकि ठंठ अभी भी चरम सीमा पर हैl उन्होंने कहा कि कम से कम 1 सप्ताह और अलाव की व्यवस्था निगम निगम द्वारा किया जाना चाहिए.
उन्होंने बतलाया कि अलाव के स्थान चिन्हित करने हेतु आदित्यपुर -2 के समाजसेवियों एवं माननीय पार्षद की ओर से स्थल चयन हेतु सुझाव मांगा गया थाl सभी से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित किए गए स्थानों पर आज 16 जनवरी को अलाव हेतु 50 क्विंटल लकड़ी उपलब्ध करा दिया गया है l उन्होंने बतलाया कि जब तक ठंड रहेगी आदित्यपुर विकास समिति अलाव का वितरण जारी रखेगी.
अलाव की लकड़ी वाहन को रवाना करते समय पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज, पूर्व पार्षद संदीप साहू, राजद नेता देव प्रकाश, युवा समाजसेवी राकेश कुमार, बैजू यादव, युवा समाजसेवी अनिल प्रसाद, वरिष्ठ समाजसेवी बैकुंठ चौधरी, अधिवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश झा, मनोज कुमार ठाकुर, गजेंद्र झा उपस्थित थे.