जोबा मांझी के पक्ष में पुरेंद्र ने एस टाइप चौक से पान दुकान चौक तक चलाया डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान, लोगों से किया तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एस टाइप चौक से शेरे पंजाब चौक होते हुए पान दुकान चौक तक दुकानदार भाइयों से मिलकर महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील कीl

Advertisements
Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्र नौजवानों को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पूरा नहीं कर पाईl केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई हैl केंद्र सरकार किसान भाइयों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं दिला पा रही हैl उन्होंने कहा कि *भाजपा का अगला टारगेट एसटी एससी ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना हैl* उन्होंने लोगों से गरीब और कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील कीl

डोर टू डोर रोड जनसंपर्क अभियान में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे उदित यादव, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, राजेश यादव, देव प्रकाश, संतोष यादव, भरत राम, एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, सिमरन मेहरा, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह, आर के अनिल, भुनेश्वर यादव, आलोक कुमार, रघुनाथ प्रताप सिंह, वीरेंद्र मंडल, झामुमो के मोहर्रम अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थेl

See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

Thanks for your Feedback!

You may have missed