100 ईडब्ल्यूएस क्वार्टरवासियों की समस्याओं से रुबरु हुए पुरेंद्र…

0
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह आज 100 ई डब्ल्यू एस क्वार्टरवासियों की समस्या से रुबरु हुए. इस क्रम में कॉलोनीवासियों के आग्रह पर वार्ड संख्या-34 स्थित दुर्गा पूजा मैदान पहुंचे श्री सिंह ने कॉलोनीवासियों की माँग को जायज बताया तथा शीघ्र हीं पूर्व मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर कॉलोनी वासियों की समस्या का स्थाई समाधान कराने की बात कही.

Advertisements

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्वार्टर में रहने वाले करीब 30-40 लोग आवास बोर्ड में आवंटन हेतु अग्रिम राशि भी जमा किया हैl कुछ लोगों को आवास बोर्ड द्वारा रेंट पर भी क्वार्टर दिया गया थाl साथ ही ज्यादातर लोगों ने आवास बोर्ड के वर्ष 2017 के आदेश अनुसार 10 वर्षों से मकान में रह रहे लोगों ने आवश्यक कागजात के साथ आवेदन भी दिया थाl मगर अब तक आवंटन की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई हैl स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश ईडब्ल्यूएस मकान पुराने हो चुके हैं और बीच-बीच में सभी लोग अपने-अपने खर्चे से क्वार्टर की मरम्मति एवं रखरखाव भी करते हैंl वहीं, एक स्वर से क्वार्टर की वास्तविक कीमत लेकर उसमें रहने वालों के नाम क्वार्टर आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की माँग की गईl

बैठक में बिट्टू उपाध्याय, सूरज प्रसाद सिंह, सरोज सिंह, नकुल, चंदेश्वर सिंह, मनीष सिंह, अमर पांडे, रामकुमार सिंह, उज्जवल राय, गोलू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थेl

See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

Thanks for your Feedback!

You may have missed