कदमा-सोनारी लिंक रोड पर पल्सर खंभे से टकरायी, दो स्कूली छात्रों की मौत

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ) :- कदमा-सोनारी लिंक रोड पर आज शाम एक पल्सर बाइक के खंभे से टकरा जाने के कारण उसपर सवार दो छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर सोनारी पुलिस पहुंची थी और दोनों छात्रों को टीएमएच लेकर गयी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.केरला पब्लिक स्कूल के छात्र थे दोनों दोनों छात्रों की पहचान सोनारी के खुंटाडीह के रहने वाले प्रसेनजीत गांगुली (16) और कदमा रामजनमनगर के रहने वाले विशाल गोप (16) के रूप में हुई है. विशाल गोप का शव करीब 50 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था. बाइक से गिरने के बाद वह रगड़ाकर दूर चला गया था. जबकि प्रसेनजीत बिजली खंभा के पास ही पड़ा हुआ था. घटना के बाद परिवार के लोग भी पहुंचे थे.

Advertisements
Advertisements
See also  CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रचा नया इतिहास , सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्राचार्य ने दी बधाई; छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत लाई रंग

You may have missed