पश्चिम रेलवे फाटक पर ओभर ब्रिज़ निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका एडमिट,रेलवे,मुख्य सचिव,पीडब्ल्यूडी सचिव,डीसी को निर्गत हुआ नोटिस…

0
Advertisements

साहिबगंज: चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने लोगों को प्रायः लगने वाले लंबे अंतराल के भारी जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के पश्चिम रेलवे फाटक पर ओभर ब्रिज़ निर्माण को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में हाईकोर्ट के विद्वान अधिवक्ता सुधांशु शेखर चौधरी के माध्यम से जनहित याचिका WP (6483) दायर की है.याचिका एडमिट होने के पश्चात रेल मंत्रालय भारत सरकार,चीफ़ ब्रिज़ इंजीनियर पुर्वी जोन कोलकाता,सुबे के मुख्य सचिव,सुबे के पीडब्ल्यूडी सचिव व जिले के डीसी को नोटिस निर्गत हुआ है.अरशद ने बताया कि इस मामले को लेकर वर्ष 2010 में भी जनहित याचिका दायर किया था जिसके पश्चात रेलवे व झारखंड सरकार ने ओभर ब्रिज़ निर्माण को लेकर रेस होते हुए डीपीआर भी बनाया गया था अब सिर्फ टेंडर होना बाकी था पर कतिपय राजनीतिक दबाव के चलते इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिसको लेकर जिले वासियों में भारी जन आक्रोश है.जिसको लेकर वो एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं और इस बार वो ओभर ब्रिज़ निर्माण करवाने को लेकर अंतिम क्षण तक उनका संघर्ष जारी रहेगी.अरशद के इस सकारात्मक व रचनात्मक प्रयास से लोगों में खुशी की लहर है और अब लोगों में आशा जगी है की अब जल्द ही लोगों को पश्चिम रेल फाटक पर लगने वाली भारी जाम से मुक्ति मिल जाएगी.इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के बेंच में सूचीबद्ध है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में एनएसएस का तीन दिवसीय सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य वक्ता ने कहा अगर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता रहा तो 2050 तक 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त हो जाएंगी

Thanks for your Feedback!

You may have missed