जेम्को में मैदान घेरने का विरोध, बैरंग लौटी टीम

0
Advertisements

जमशेदपुर शहर के टेल्को में ही जेम्को मैदान है. यहां पर बड़ी संख्या में आबादी निवास करती है. यहां के लोगों के लिए एक मात्र मैदान है जिसका उपयोग वे सामाजिक कार्यो के लिए करते हैं. आज उसी मैदान को घेरने की योजना बनाकर जेवीवीएनएल की टीम पहुंची थी. अभी पोल लगाने का काम शुरू ही किया गया था कि बस्ती के लोगों, गुरुद्वारा कमेटी और आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध कर दिया. नजिता यह हुआ की टीम को बैरंग लगना पड़ा.

Advertisements

इस बस्ती के लोगों ने किया विरोध

जेम्को बस्ती, मिश्रा बागान, झगड़ू बागान, लक्ष्मीनगर, प्रेम नगर, मछुआ बस्ती, महानंद बस्ती और मनीफीट बस्ती के लोगोंने इसका विरोध क या. विरोध में गुरुद्वारा कमेटी के लोग भी शामिल थे. इधर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा कि बड़ी आबादी के लिए सिर्फ एक ही खेल मैदान है. जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जोरावर सिंह ने कहा कि खेल मैदान को घेरना पूरी तरह से गलत है. मैदान जबतक नहीं मिल जाएगा तबतक इसका विरोध जारी रहेगा. मौके पर बलविंदर सिंह, अमन सिंह, जगराज सिंह, सुमित, जगदीश सिंह, सुमित कुमार, राजकुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.

See also  आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed