जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसका आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, भूगोल विभाग और आइक्यूएसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | कार्यक्रम का मुख्य शीर्षक प्लास्टिक की समस्या का समाधान था | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमशेदपुर प्रभाग की वन अधिकारी (डी॰एफ॰ओ॰) ममता प्रियदर्शी थी | कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः काल वर्कर्स महाविद्यालय से मांगो वन विभाग भवन तक एनएसएस वॉलिंटियर्स ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली | इस रैली में जमशेदपुर मंडलीय वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों और वर्कर्स महाविद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया | मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि डी॰एफ॰ओ॰ ममता प्रियदर्शी ने मिशन लाइफ पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया | उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली के लिए दिनचर्या, खानपान में बदलाव पर बल दिया और सभी विद्यार्थियों को जीवन के लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम का उद्घाटन वर्कर्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने किया | उन्होंने डी॰एफ॰ओ॰ मैडम का धन्यवाद दिया और भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की | मंच संचालन का कार्य एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर आलोक कुमार चौबे ने किया | मंच पर सीनियर प्रोफेसर एके महापात्रा, बीके मिश्रा, सुभाष चंद्र दास और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सुरभि सिन्हा मौजूद रहे | धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रियंका प्रधान ने दिया | कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया |

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed