कुष्ठ रोग निवारण पर रखा गया कार्यक्रम.

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत मानुसमुड़िया स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार ए एन एम हेमावती महतो व एन एम रीता माहातो की अध्यक्षता में कुष्ठ रोग को मिटाने के लिए लोगों ने शपथ ली। कुष्ठ रोग निवारण पर कार्यक्रम रखा गया, जिसमें आए लोगों ने कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए शपथ ली। एनएम श्रीमती महतो ने आये हुए लोगों को कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण और उपायों की जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने बताया कि संतुलित व शुद्ध खानपान से कुष्ठ रोग से बचाव संभव है।मानुसमुड़िया स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी ने बताया समाज में कोई भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से प्रभावित है और उनका इलाज एमडीटी से हो चुका है तो मैं उनके साथ बैठने, खाने, घूमने-फिरने पर संकोच नहीं करेंगें। दिव्यांग व कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति को किसी भेदभाव से नहीं देखेंगे तथा उन्हें नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने में उनका भरपूर मदद करेंगें।मौके पर जिला परिषद शिवचरण हंसदा, चिन्मय नायक, प्रशांत मंडल, बासुदेव साव, हिमांशु महतो,सहिया मीणा घाटूआरी,स्वप्ना बाला,कृष्णा भोल, गंगा पातर, हाराधन चंद,गौतम घाटूआरी, देवनाथ दास,संजय कालिंदी आदि मौजूद थे।

See also  CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रचा नया इतिहास , सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्राचार्य ने दी बधाई; छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत लाई रंग

You may have missed