प्रियंका गांधी की बेटी मिराया ने दिया पहली बार वोट माता-पिता के साथ पहुंची वोटिंग बूथ..युवाओं से की अपील…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। दिल्ली में भी आज सातों सीटों पर वोटिंग है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया ने भी आज पहली बार वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।

Advertisements

कहां डाला वोट?

मिराया ने अपने माता-पिता (प्रियंका और रॉबर्ट) और भाई रेहान राजीव वाड्रा के साथ नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोधी रोड पर स्थित एक वोटिंग केंद्र पर वोट डाला। मिराया ने कहा, ‘युवाओं के लिए मेरा एकमात्र संदेश है कि बाहर आएं और मतदान करें। बदलाव लाना हमारा काम है इसलिए हमें बाहर आकर ऐसा करने की जरूरत है।’

उन्होंने पहली बार वोट किया है। वहीं रेहान वाड्रा ने कहा, ‘यहां गर्मी है, हमें सीधे बदलाव लाने और लोकतंत्र में भाग लेने का यह मौका पांच साल में मिलता है। इसलिए सभी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए।’

प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों को आगे आना चाहिए और बदलाव के लिए वोट करना चाहिए। उनके पति रॉबर्ट वाद्रा ने भी अपना वोट डाला और कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि गठबंधन (इंडिया गठबंधन) जीत जाए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed