टेल्को से लोडिंग करने करने के बहाने हाइवा को बोकारो में थी बेचने की तैयारी, दो गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- टेल्को थाना क्षेत्र में हाइवा चालक ने ही हाइवा को गायब करके उसे बेचने की फिराक में था. पुलिस की सक्रियता के कारण हाइवा को बिकने के पहले ही उसे बोकारो से बरामद कर लिया गया. साथ ही इस मामले में पुलिस चालक समेत दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा भी घटना में और दो लोग शामिल थे. उसकी गिरफ्तारी के लिये भी छापेमारी की जा रही है.

Advertisements
Advertisements

27 अप्रैल की है घटना

हाइवा मालिक रोड नंबर 18 के रहने वाले सतनाम सिंह सोहल ने बताया कि 27 अप्रैल को उसका चालक हाइवा लेकर लोडिंग के लिये गया हुआ था. उसकी जानकारी लेने पर मोबाइल स्वीच ऑफ बताया उसके बाद वे घटना की शिकायत करने टेल्को थाने में पहुंचे. पुलिस तक मामला पहुंचते ही पुलिस की टीम बनायी गयी और छापेमारी के लिये एक टीम बोकारो चली गयी. इसके पहले पुलिस ने आजादनगर थाना क्षेत्र के बगानशाही रोड नंबर 7 के रहने वाले अब्दुल फैयाज और बोकारो के बेरमो जिला उर्वशी होटल के पास रहने वाले गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था.

जरीडीह जैना मोड़ से बरामद हुआ हाइवा

दोनों की निशानदेही पर ही बोकारो के थाना जरीडीह जैना मोड़ के पास छापेमारी करके डीके मोटर्स गैराज से हाइवा को बरामद किया गया. छापेमारी टीम में टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई राजेंद्र कुमार, संतन कुमार तिवारी, मृणाल आदि शामिल थे.

See also  चक्रधरपुर की युवती की हत्या में कोर्ट ने पति को दोषी करार दिया

You may have missed