प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर, एसपीजी की टीम पहुंची शहर, लेकिन इस बीच रेलवे स्टेशन की यह तस्वीर बयां कर रही है रेलवे की लापरवाही, मजदूरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं…

0
Advertisements

जमशेदपुर : 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, सीनियर एसपी किशोर कौशल समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे इसके बाद बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग के पास से रोड शो भी करेंगे. रोड शो के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोल्हान की जनता को कई सौगात भी देंगे. साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन से वे 11 वंदेभारत ट्रेन को रवाना करेंगे. इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन का रंग रोगन का काम चल रहा है. इस दौरान टाटानगर स्टेशन पर एसपीजी ने कमान संभाल ली है. एसपीजी की टीम ने स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया. उनके पूरे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक अधिकारी और एसपीजी कमांडो मौजूद थे. बुधवार को एसपीजी ने स्टेशन की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली. आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है. वहीं, टाटानगर स्टेशन का कोल्हान के आयुक्त और डीआइजी कोल्हान मनोज चौथे के साथ आइजी अखिलेश झा, गृह सचिव अमिताभ कौशल समेत अन्य अधिकारियों ने दौरा किया.

Advertisements

लेकिन इस दौरान टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर सुरक्षा के नियमो का पालन किए बिना मजदूरों को काम करते देखा गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है लेकिन रेलवे को इस बात की तनिक भी परवाह नही है। इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोहे के एंगल पर ऊंचाई पर होने के बावजूद भी किसी भी मजदूर के लिए सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है। जो की रेलवे की लापरवाही को दर्शाता है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम होने के बावजूद रेलवे की इस तरह की लापरवाही मजदूरों के जान से खेल रहा है और सुरक्षा नियमो को ठेंगा दिखा रहा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed