परीक्षा की तैयारियां पूरी , आज से 10 केन्द्रों पर दो पालियों में मैट्रिक परीक्षा प्रारंभ, कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन सख्त

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित 10 मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों पर आज 17 फरवरी गुरूवार से परीक्षा प्रारंभ हो गयी । जिस परीक्षा तहत बनाये गये 10 परीक्षा केन्द्रो में अंजबीत सिंह महाविद्यालय 588 , इन्दु तपेश्वर महिला कॉलेज 675 , सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिक्रमगंज 778 , डॉ. नागेंद्र झां महिला कॉलेज 582 , पटेल कॉलेज 537, हाई स्कूल तेन्दुनी 461 , डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा 501 , द डीपीएस पब्लिक स्कूल धावां 484 , प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल 309 , वीके आर बी एस धारुपुर 389 सहित 05 हजार 304 छात्र व छात्राएं परीक्षार्थी शामिल होंगें । जिसके तहत परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी । जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 पूर्वाह्न से 12 :45 अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली 1:45 अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी । दूसरी तरफ 17 से 24 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर अनुमंडलीय प्रशासन ने भी कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर अपनी पूरी तैयारियां दुरुस्त कर ली है । इस संबंध में एसडीएम प्रियंका रानी ने बताया कि बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनाये गये सभी निर्धारित 10 परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था तहत सभी केन्द्रों के अंदर सीसीटीवी कैमरा , कोविड-19 तहत परीक्षा हॉल में छात्र व छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग , मेडिकल टीम व प्रशासनिक मजिस्ट्रेट , दंडाधिकारी , पुलिस बल सहित कदाचार पर नकेल कसने को लेकर उड़नदस्ता और पीजीआरो टीम बनाये गए हैं । साथ ही साथ सभी केन्द्रों के केंद्राधीक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी वीक्षक के पास से मोबाईल पकड़ी जायेगी तो इसके तहत वीक्षक व केंद्राधीक्षक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश से पूर्व छात्र व छात्राओं के नकल संबधी चीट पुर्जे पुलिस महिला कांस्टेबल से बनाये गए जांच रूम सघन जांच के बाद ही अनुमति प्रदान होगी । यदि परीक्षा हॉल के अंदर नकल करते कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाता है तो उसे हर हाल में निष्काषित किया जायेगा । वही नकल मामलें में सारी जवाबदेही वीक्षकों व केंद्राधीक्षकों की होगी ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed