Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास  (संवाददाता ):- सोमवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय प्रवेशोत्सव – विशेष नामांकन अभियान हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी को बिक्रमगंज नगर परिषद सभापति मो. रबनवाज राजू , प्रखंड प्रमुख बिक्रमगंज राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य पांचवीं कक्षा एवं आठवीं कक्षा उतीर्ण शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना । प्रत्येक पंचायत में कम से कम 500 बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना । बच्चों को आकर्षित करने हेतु विद्यालय में तोरण द्वार लगाना । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र के संकुल देवमार्कण्डेय मध्य विद्यालय के संकुल समन्वयक दूधनाथ राम एवं विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका प्रिया एवं ज्योति कुमारी के नेतृत्व में विशेष नामांकन अभियान तहत छात्र व छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी किया गया । प्रभात फेरी में बिक्रमगंज बीआरपी मो. शमसुद्दीन, अब्दुल रशीद, संकुल समन्वयक मो. यूसुफ खान, विजय सिंह, मनोज कुमार, सतेन्द्र सिंह, नीरज राय, राहुल देव ,शम्भू शरण सुरेश, अतहर खान, अभय सिंह, आशीष पाठक , प्रधानाध्यापक विद्या सागर गुप्ता ,शिक्षक मो. शमशाद अली ,जयप्रकाश , कुमार चंद्रशेखर , टोला सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed