पोटका बीडीओ ने कुंए के बगल में बन रहे शौचालय टंकी निर्माण को करवाया बंद
Advertisements
जमशेदपुर : पोटका के हल्दीपोखर ईलाके में एक व्यक्ति की ओर से ठीक कुंए के बगल में ही शौचालय की टंकी बनाने का काम किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने इसकी जांच की और काम को बंद करवा दिया. इस बीच बीडीओ ने कहा कि लोग शौचालय टंकी का विरोध कर दिनों से कर रहे थे, लेकिन शौचालय का मालिक नहीं मान रहा था. इस कुंए का उपयोग बस्ती के लोग बड़ी संख्या में करते हैं. बीडीओ ने साथ कहा कि शौचालय अगर कुंए के बगल में बनता है तो पानी दूषित हो सकता है और इसका प्रभाव आम लोगों पर भी पड़ सकता है. मौके पर स्थानीय मुखिया देवी भुमिज के साथ-साथ बड़ी संख्या में बस्ती के लोग मौजूद थे.
Advertisements