पोलिंग पार्टी वाइज प्रशिक्षण शुरू,पहले दिन सरायकेला के 300 पोलिंग पार्टी को दिया गया प्रशिक्षण

0
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला विधानसभा के पार्टी संख्या 1 से पार्टी संख्या 300 तक के मतदान दलों के 1200 मतदान कर्मियो पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में संपन्न हुआ। सभी पीठासीन पदाधिकारी को डमी एनवेलप एवं डमी प्रपत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति फार्म 10 ,मतदान अभिकर्ता का प्रवेश पास ,नेत्रहीन आसक्त निर्वाचक के साथी द्वारा घोषणा,नियम 49 एमए के तहत निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र का फॉर्म,एएसडी लिस्ट में दर्ज नाम के संबंध में निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र, निर्वाचन द्वारा आयु के संबंध में घोषणा प्रारूप,घोषणा पत्र देने के बाद मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची, पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा भाग 1 से भाग 4 ,पीठासीन अधिकारी की डायरी ,आगंतुक पत्र , पीठासीन अधिकारी का रिपोर्ट भाग 1 से भाग 5, मतदाता रजिस्टर 17 ए, मतदाता पर्ची , फार्म 17सी आदि को भरने की पूरी जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान विशेष कर उन मतदान कर्मियों को पुनः ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया जिनको किसी प्रकार की शंका रह गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में गंगासागर मंडल,तरुण कुमार सिंह,सुखलाल,दिनेश कुमार दास,दैयतारी लेंका,सुधाकर ठाकुर, इंदू भूषण प्रसाद,उत्तम कुमार,अनूप कुमार मंडल,जयदेव चंद्र त्रिपाठी,करम सिंह मुंडा,गणेश सरदार,मनोज कुमार सिंह,श्याम सुंदर पाल,अविनाश कुमार मिश्रा,घनश्याम महतो,सुदीप मुखर्जी,अशोक कुमार,प्रदीप कुमार माजी,सच्चिदानंद सिंह,रंजीत रविदास, लअरुण प्रसाद बर्मन,संतोष महतो,आशीष महतो,नयन मनी दास,आशीष कुमार मलिक,मलय कुमार माझी,मधुसूदन प्रमाणिक,मनोरंजन महतो,पिंटू मंडल,पूर्ण चंद रजक,रामदुलाल दुबे,आदित्य मंडल,अनूप कुमार दत्ता,मुकेश कुमार सिंह,प्रदीप प्रमाणिक,परमेश्वर महतो ,आलोक कुमार,मंगल सिंह बेसरा,खिरेंद्र मुर्मू ,मोती साहू,विपिन कुमार,मनोज कुमार व विशाल कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed