थाना परिसर में चोरी करते हुए दो चोरों को पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा, दीवार फांद कर चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर: थाना परिसर में दिनदहाड़े खुले में रखे माल खाना के ज़ब्त सामानों को चुराते हुए रंगे हाथों दो चोर धराया है। दोनो चोर दीवार फांद कर चोर चोरी घटना को अंजाम दे रहे थे। तभी पुलिसकर्मियों ने इन्हें धर दबोचा।
Advertisements

Advertisements

बुधवार सुबह आदित्यपुर थाना परिसर के बाउंड्री से सटे जब सामानों को दो युवक टपाने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच पुलिस कर्मियों की नजर इन पर पड़ी जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने युवक को धर दबोचा और हिरासत में रखा है. बताया जाता है कि हाथ लपक ये चोर विगत कई दिनों से जब्ती कर रखे गए सामानों को चुराने की घटना को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें आज धर दबोचा गया है. इधर पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों चोर से पूछताछ की जा रही है.
