पार्लर संचालिका कि मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कॉल डिटेल व सम्पर्कियों से की जा रही पूछताछ. 

Advertisements

जमशेदपुर :-  बर्मामाइंस में ट्यूब डीविजन गेट के सामने मेंस पार्लर में संचालिक कमलजीत कौर उर्फ कोमल कौर की हुई हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदूओं पर छानबीन कर रही है. उसके मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. इसके अलावे उसके सम्पर्क वालों से भी पूछताछ की जा रही है. उसके पार्लर में किसका आना-जाना था. इस बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी राजू ने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की वजह से स्थित पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. उल्लेखनीय है कि बारीडीह निवासी कमलजीत कौर कोमल का शव सोमवार सुबह बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन के गेट के सामने उसके ब्यूटी पार्लर में मिला.

Advertisements

दोपहर एक बजे कोमल की सहेलियां दुकान पहुंची तो पार्लर में पड़ी उसकी लाश देखी. कोमल के कपड़े फटे हुए थे और गले में दुपट्टा लपेटा हुआ है. दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. पोस्टमार्टम से भी उसकी गला दबाये जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने इस सम्बंध में हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है. कोमल की मां नरेंद्र कौर का कहना है कि उनकी अपनी बेटी से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. वह विधवा थी. 10 वर्ष पहले उसके पति रिंकू की असामयिक मौत हो गयी थी.  उसका 17 साल का बेटा भी है जो पंजाब में अपनी बुआ के साथ रहता है. कोमल की बहन पिंकू का कहना है कि उसकी बहन से बातचीत नहीं होती थी. उसने कहा कि छह-सात साल पूर्व बहन ने धर्म परिर्वतन कर ईसाई धर्म को अपना लिया था. सीसीआर में डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने भी मामले की जांच की है.

See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने उन्नत हीट ट्रांसफर प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला का किया आयोजन

 

You may have missed