Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-  कदमा थाना क्षेत्र के जयप्रभा कॉम्पलेक्स में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन जांच के बाद तीन महिला समेत पांच लोगों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में कदमा के थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में सभी कदमा थाना प्रभारी और बर्मामाइंस इलाके के रहने वाले हैं.
नकदी समेत अन्य सामान बरामद
छापेमारी करने के दौरान सिटी एसपी के विजय शंकर ने नकद 4000 रुपये के अलावा चार पीस मोबाइल फोन, कंडोम व अन्य सामान बरामद किया था. पुलिस के अनुसार जिस फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था उसे किराये पर लिया गया था. गुप्त सूचना पर गुरुवार की शाम सिटी एसपी के आदेश पर छापेमारी की गयी थी. मामले का खुलासा होने के बाद पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed