सरजामदा में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद
Advertisements
जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस ने देर रात छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप आने वाली है जिसके बाद बागबेड़ा और परसुडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर चार ट्रक शराब बरामद किया है. सभी शराब बाहर से मंगवाए गए थे. सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. कितनी शराब है इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा.
Advertisements